शनि, सूर्य, गुरु और मंगल का मजबूत होना नेतृत्व क्षमता देता है। दशम भाव (कर्म स्थान) और लग्न भाव का बलवान होना राजनैतिक सफलता में सहायक होता है। राजयोग, धन योग और पंच महापुरुष योग राजनीति में उच्च पद, सम्मान और लोकप्रियता दिलाते हैं। अशुभ ग्रहों के प्रभाव से विवाद, विरोध और पद से हटने का योग बनता है।